Indane Gas Cylinder Price: प्रिय पाठको आप इंडेन गैस भरे हुए सिलेंडर के आज के दाम जानना चाहते हैं. इंडेन गैस सिलेंडर की कीमत समय-समय पर बदलती रहती है. इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार पर निर्भर करती है. भारत सरकार इसकी कीमत पर नियंत्रण रखने के लिए कई उपाय भी अपना की है.
Indane Gas Cylinder Price Highlight
Article Name | Indane Gas Cylinder Price | Indane Gas Cylinder Today Price |
Official Website | iocl.com |
First LPG Connection Released Date | 22 October 1965, Kolkata |
Indane Gas Cylinder Today Price
Indane Gas Cylinder Today Price: एलपीजी रसोई गैस बनने के लिए क्रूड ऑयल कच्चे माल के तौर पर इस्तेमाल होता है जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तय होती है, जिसके कारण विभिन्न राज्य और शहरों में इंडेन गैस की कीमत अलग-अलग होती है.
इंडेन गैस भरे हुए सिलेंडर का आज का भाव नीचे दर्शाया गया है.
Formula for Determining Indane Gas Cylinder Price
हमारे देश भारत में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम मुख्य रूप से इंपोर्ट पैरिटी प्राइस के फार्मूले पर तय होते हैं. IPP का निर्धारण अंतरराष्ट्रीय बाजार में एलपीजी गैस के दम पर होता है, क्योंकि भारत के अंदर सप्लाई Import पर निर्भर करती है.
भारत में IPP का बेंचमार्क सऊदी अरामको की LPG प्राइस होता है. यानी दुनिया की सबसे बड़ी तेल कंपनी सऊदी अरामको की LPG कीमत के आधार पर घरेलू बाजार के दर निर्धारित होती हैं. इसके अलावा FBO (फ्री ऑन बोर्ड), समुद्र के रास्ते ढुलाई, इंश्योरेंस, कस्टम ड्यूटी, पोर्ट ड्यूज आदि भी कीमतें तय करते हैं. ये सभी कीमतें डॉलर में Quote होती हैं, फिर उस डॉलर को रुपये में कनवर्ट किया जाता है.
डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने के कारण LPG की कीमतें पहले की तुलना में अधिक हैं. इन सभी फैक्टर के अलावा देश के अंदर गैस सिलेंडर की ढुलाई, मार्केटिंग कॉस्ट, ऑयल कंपनियों का मार्जिन चार्ज, बॉटलिंग चार्ज, डीलर कमीशन और जीएसटी सिलेंडर के दाम तय करते हैं.
I appreciate, cause I found exactly what I was looking for. You have ended my 4 day long hunt! God Bless you man. Have a nice day. Bye